Hathras
‼️ *एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना मुरसान क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास बम्बे में स्थित दुकानो में रात्रि में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 02 चैन सैट, 15 डिब्बे इंजन आँयल,04 टायर,03 ट्यूब मोटर साइकिल व 11 ट्यूब साइकिल आदि सामान व घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद ।*‼️
अवगत कराना है कि दिनांक 26.12.2023 को श्री ललित कुमार पुत्र ब्रजकिशोर निवासी नगला गजुआ थाना मुरसान द्वारा थाना मुरसान पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 25/26.12.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा 03 दुकानो मे रखा सामान चोरी कर लिया गया है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का अनावरण करते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मुरसान को निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 चोर को असरोई बम्बा स्थित हनुमान मन्दिर से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी किये 02 चैन सैट,15 डिब्बे इंजन आँयल, 01 आँयल मैक लुब्रीकेन्ट, 04 टायर मो0सा0, 03 टयूब मो0सा0, 04 चैन कवर साइकिल ,11 टयूव साइकिल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 नं0 UP86Q2135 बरामद हुई है ।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभि0 द्वारा पूछताछ मे बताया कि उसने अपने साथी कमल उर्फ लुक्का पुत्र गुडडा उर्फ चन्द्र मोहन निवासी नगला गजुआ थाना हाथरस गेट व प्रवीन राना पुत्र साहब सिंह निवासी खेडा बरामई थाना मुरसान जनपद हाथरस के साथ मिल कर कलैक्ट्रेट चौराहा के पास बनी दुकानो को काटकर चोरी की थी । चोरी के सामान को हम तीनो ने आपस में बांट लिया था ।
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुये अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
पुष्पा उर्फ पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र जंगवहादुर सिहं निवासी खेडा वरामई थाना मुरसान जनपद हाथरस
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 चैन सैट बजाज
2. 10 आँयल केस्ट्रोल मात्रा 1 लीटर
3. 04 डिब्बा आँयल हीरो मात्रा 900 ML
4. 01 डिब्बा आँयल HP मात्रा 900 ML
5. 01 आँयल मैक लुब्रीकेन्ट एक लीटर
6. 04 टायर मो0सा0 (तीन मार्का सीएट और एक मार्का अपोलो)
7. 03 टयूब मो0सा0 (दो मार्का MRF व एक मार्का HONDA),
8. 04 चैन कवर साइकिल मार्का नीलम
9. 11 टयूब साइकिल
10. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 रजि0 न0 UP86Q2135 ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम-*
1. थानाध्यक्ष श्री योगेश कुमार थाना मुरसान हाथरस
2. उ0नि0 श्री मयंक चौधरी एसओजी टीम हाथरस ।
3. उ0नि0 महताब हसन थाना मुरसान हाथरस ।
4. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना मुरसान जनपद हाथऱस ।
5. मु0आ0 75 हरेन्द्र सिंह थाना मुरसान हाथरस ।
6. मु0आ0 42 सौरभ सिंह थाना मुरसान हाथरस ।
7. है0का0 191 सचिन कुमार सर्विलांस टीम हाथरस ।
8. का0 17 पवन शर्मा सर्विलांस टीम हाथरस ।
7. का0 444 कपिल कुमार थाना मुरसान हाथरस ।
8. का0 558 आशुतोष थाना मुरसान हाथरस ।
9. का0 371 प्रिसं बंसल थाना मुरसान हाथरस ।