हाथरस के गांव धतरोई धर्मपुर में घर के सामने खेल रहे बच्चे के ऊपर एक तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी ने बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया बच्चों ने काफी शोर मचाया लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुनी और बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी बच्चा हुआ घायल जिसका नाम वंश बताया जा रहा है परिजनों ने देखा तो घबरा गए वंश घायल अवस्था में पड़ा हुआ था लोगों ने उसे उठाकर आनन फानन में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चेकिंग के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को दी सूचना मृतक वंश को पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया गांव में देश सूचना परिजनों में मैं मची चीख पुकार
गांव मैं फैला सन्नाटा
hathras हाथरस के गांव (धतरोई)धरमपुर में बच्चे बंश के ऊपर चढ़ादी गाड़ी
RELATED ARTICLES