हाथरस में पुलिस ने सोशल मीडिया से एक युवती का फोटो लेकर एडिटिंग कर उसकी अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हाथरस कोतवाली सदर में एक व्यक्ति ने 14 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी पुत्री की फोटो फेसबुक व व्हाट्सएप की आईडी से लेकर एडिटिंग कर अश्लील फोटो बनाकर इन्स्टाग्राम पर डाल दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने छानबीन की। पुलिस ने अब इस मामले में दीपक पुत्र रतन सिंह निवासी बुलन्दशहर व अविनाश पुत्र छोटेलाल निवासी जिला मथुरा को शहर के रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इधर कोतवाली सासनी पुलिस ने राजकुमार निवासी रुदायन थाना सासनी को चोरी की एक बाइक सहित गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इधर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने रामू निवासी चौक थाना हाथरस जंक्शन को अवैध शराब सहित बंदी बनाया है।
Hathras अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
RELATED ARTICLES