हाथरस। जिला बार एसोसिएशन हाथरस द्वारा सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रह कर अपना विरोध दर्ज करवाया इस अवसर पर जिला बार हॉल के सामने अधिवक्तागण द्वारा एकत्रित होकर नारे लगाए अधिवक्ता एकता का संदेश दिया विदित हो कि गत 15 मई को वरिष्ठ अधिवक्ता बृज मोहन राही पर जानलेवा हमला न्यायालय परिसर में हुआ है पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया, कुछ दिन पूर्व एक अन्य अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ था अधिवक्तागण पर कई हमले हो चुके हैं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अधिवक्तागण को आश्वस्त किया था दो पालियों में ड्यूटी की बात कही गई थी जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय भारद्वाज ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों में अधिवक्ता सुरक्षा के बिंदु पर भी प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया था बावजूद इसके यह हमला हो गया है इस अवसर पर महासचिव पवन शर्मा एड. भोलू शर्मा एड. लल्लन बाबू एड, त्रिलोकी शर्मा एड. गोविंद शरण गोस्वामी एड़. श्यामसुंदर एड. कृष्ण वीर सिंह राणा एड. पीयूष वशिष्ठ एड.तरुण हरीश शर्मा एड. के.के. उपाध्याय एड. देवेंद्र वर्मा एड. सहित बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे
हाथरस से बड़ी ख़बर- अधिवक्ता पर हुए हमले को लेकर जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रह कर अपना विरोध दर्ज करवाया….
RELATED ARTICLES