Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeहाथरसहाथरस में अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग के चार सदस्य गिरफ्तारः

हाथरस में अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग के चार सदस्य गिरफ्तारः

हाथरस में अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग के चार सदस्य गिरफ्तारः सस्ते दामों में सामान देने का देते थे झांसा, 6 महीने से थे सक्रिय

हाथरस में पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है,
जिसमें चार ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और अन्य वेबसाइट्स पर सस्ते दामों में
सीमेंट, सरिया और अन्य सामग्री बेचने के नाम पर फर्जी विज्ञापन दिखाकर लोगों से ठगी करते थे।

यह घटना तब सामने आई जब बनवारी लाल, जो सुजिया अलहापुर चुरसैन, हाथरस जंक्शन के निवासी हैं,
ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम देव कुमार, भारत सिंह, रवि कुमार और अशोक हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों से 15 स्मार्टफोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पैन कार्ड, हुई 3 मतदाता पहचान पत्र और एक लाख 5 हजार रुपये बरामद किए हैं।

ठगी का तरीकाः एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि इन ठगों का तरीका बड़ा शातिर था।
वे ऑनलाइन वेबसाइट्स पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर सामान बेचने का विज्ञापन करते थे।
जब लोग संपर्क करते, तो उन्हें सस्ते दामों पर सामान बेचने का लालच देकर ठगी कर लेते थे।
इसके बाद ठगी के पैसों को फर्जी खातों में डलवाकर उनका इस्तेमाल करते थे।
ठगों ने कई गांवों में जाकर लोगों के आधार कार्ड के पते बदलवाए और नए बैंक खाते खोलवाए।
इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसों को जमा करने में किया जाता था।
गिरोह का सरगनाः इन ठगों ने बताया कि उनका सरगना प्रिंस नाम का व्यक्ति है,
जो झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला है।
प्रिंस ने ही इन्हें ठगी के तरीके सिखाए और पिछले 6 महीने से ये लोग सोनीपत, हरियाणा, कुंडली जैसे इलाकों में सक्रिय थे।
पुलिस अब गिरोह के सरगना प्रिंस और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

https://x.com/cp_24_news?t=kbfwmIjRwRzjQDJjkUucaw&s=09

https://www.facebook.com/cp.jadaun?mibextid=ZbWKwL

www.cp24news.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=avpws.com.cp24news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments