हाथरस में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया आए।
हाथरस में आगरा रोड स्थित श्याम कुंज में स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉ. तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को चिंताजनक बताया।
उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में इजरायल जैसा रुख अपनाना होगा।
यदि कहीं किसी यहूदी पर अत्याचार होता है,
तो इजरायल उसे मार गिराता है।
चाहे रहने वाला कहीं का भी क्यों न हो।
इसी तरह का रुख भारत को हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अपनाना चाहिए।
हिंदुओं को अपनी आबादी बढ़ाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया गया था।
आज बांग्लादेश के भी चार टुकड़े होनी चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा
कि आज हिंदुओं को अपनी आबादी बढ़ाने की जरूरत है। यदि हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे, तो बचे रहेंगे।
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि अब उनका विश्व हिंदू परिषद से कोई विवाद नहीं है। सभी हिंदू भाई एकजुट हैं।
हिंदुओं के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी अब हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है,
उसे रोकने की जरूरत है।
30 हजार लोगों के रुकने की होगी व्यवस्था
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि अब प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगेगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने तय किया है कि वहां आने वाली तीर्थ यात्रियों के लिए संगठन सुविधा मुहैया कराएगा। वहां संगठन 30 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था करेगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री रमेश चौधरी, अभिषेक खंडेलवाल, मदन गोपाल वाष्णेय, रूपकिशोर, सोनू वाष्णेय, वीरेंद्र गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, गौरव पाठक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।