Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeहाथरसहाथरस मैटल व्यवसायी की फर्म पर छापेमार कार्रवाई

हाथरस मैटल व्यवसायी की फर्म पर छापेमार कार्रवाई

हाथरस में गाजियाबाद से आई इनकम टैक्स की टीम की आज दूसरे दिन भी
शहर के मैटल व्यवसायी की फर्म पर छापेमार कार्रवाई जारी रही।
इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा रही और टीम के अधिकारी फर्म के आयकर से संबंधित दस्तावेज खंगालने में लगे रहे।
इस कार्रवाई से दूसरे दिन भी अन्य व्यापारियों में खलबली मची रही।
शहर में लगातार हो रही छापेमारी से कुछ लोगों ने गुस्सा भी जताया है।

हाथरस में कल इनकम टैक्स की टीम गाजियाबाद से आई थी।
तीन वाहनों में आई अधिकारियों की टीम ने शहर के प्रमुख कमला बाजार में
एक मेटल व्यवसायी की फर्म हीरालाल मनीष कुमार पर छापा मारा था।
टीम ने वहां आयकर से संबंधित कागजात खंगालने शुरू कर दिए थे।
टीम की यह कार्रवाई आज भी जारी रही। टीम ने दौरान गोपनीय तरीके से कार्रवाई की और बाहर काफी फोर्स तैनात रही।
टीम के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

व्यापारियों के यहां लगातार हो रही छापेमारी

यह तथ्य गौरतलब है कि शहर के व्यापारियों के यहां लगातार किसी न किसी विभाग के छापे पड़ रहे हैं।
इससे व्यापारियों में आक्रोश है। सभासद मनीष अग्रवाल का कहना है
कि व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स देता है लेकिन इस तरह की छापेमार कार्रवाई कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।

https://x.com/cp_24_news?t=kbfwmIjRwRzjQDJjkUucaw&s=09

https://www.facebook.com/cp.jadaun?mibextid=ZbWKwL

www.cp24news.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=avpws.com.cp24news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments