हाथरस में गाजियाबाद से आई इनकम टैक्स की टीम की आज दूसरे दिन भी
शहर के मैटल व्यवसायी की फर्म पर छापेमार कार्रवाई जारी रही।
इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा रही और टीम के अधिकारी फर्म के आयकर से संबंधित दस्तावेज खंगालने में लगे रहे।
इस कार्रवाई से दूसरे दिन भी अन्य व्यापारियों में खलबली मची रही।
शहर में लगातार हो रही छापेमारी से कुछ लोगों ने गुस्सा भी जताया है।
हाथरस में कल इनकम टैक्स की टीम गाजियाबाद से आई थी।
तीन वाहनों में आई अधिकारियों की टीम ने शहर के प्रमुख कमला बाजार में
एक मेटल व्यवसायी की फर्म हीरालाल मनीष कुमार पर छापा मारा था।
टीम ने वहां आयकर से संबंधित कागजात खंगालने शुरू कर दिए थे।
टीम की यह कार्रवाई आज भी जारी रही। टीम ने दौरान गोपनीय तरीके से कार्रवाई की और बाहर काफी फोर्स तैनात रही।
टीम के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
व्यापारियों के यहां लगातार हो रही छापेमारी
यह तथ्य गौरतलब है कि शहर के व्यापारियों के यहां लगातार किसी न किसी विभाग के छापे पड़ रहे हैं।
इससे व्यापारियों में आक्रोश है। सभासद मनीष अग्रवाल का कहना है
कि व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स देता है लेकिन इस तरह की छापेमार कार्रवाई कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।
https://x.com/cp_24_news?t=kbfwmIjRwRzjQDJjkUucaw&s=09
https://www.facebook.com/cp.jadaun?mibextid=ZbWKwL
www.cp24news.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=avpws.com.cp24news