हाथरस। जिले के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीजी जोन आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह उसके परिवार और समाज को भी बर्बाद करता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल खुद नशे से दूर रहें, बल्कि अपने दोस्तों और परिजनों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने छात्रों से कहा, कि “नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकार में धकेल देता है। युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए और समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।”
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने नशे के कारोबार पर की जा रही पुलिस की सख्ती का जिक्र करते हुए कहा, कि “हाथरस पुलिस नशा तस्करी और इसके उपयोग को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।
छात्रों ने जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित वीडियो और प्रजेंटेशन के जरिए उन्हें शिक्षित किया गया। छात्रों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए अपना संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अथितियों ने छात्र छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई।