हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किला गेट पथवारी मंदिर के पास के रहने वाले मनोज उपाध्याय पुत्र केशव देव उपाध्याय अपने पुत्र के दुष्यंत के साथ 5 जून दिन बुधवार की शाम को गंगा स्नान के लिए राजघाट नरौरा जिला बुलंदशहर गए हुए थे।जहा आज सुबह गंगा स्नान के दौरान मनोज की तबियत बिगड़ गई।अचानक तबियत खराब होने की सूचना बेटे दुष्यंत द्वारा परिवार के लोगो को दे दी।सूचना मिलने पर परिवार के सभी लोग राजघाट पहुंच गए और गंभीर हालत में मनोज को उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।लेकिन यहां डॉक्टरों ने देखते ही मनोज को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव को अपने साथ हाथरस घर ले आए।संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई।मृतक मनोज के परिवार के लोगो ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए एक प्रार्थना पत्र सदर कोतवाली पुलिस को दे दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हाथरस गंगा नहाने गए व्यक्ती की हालत बिगड़ी और अचानक हुई मौत
RELATED ARTICLES