हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनगढ़ी में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके ससुरालीजनों ने की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पापरी निवासी विजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी सोनम (24 वर्ष) की शादी करीब सवा साल पहले सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनगढ़ी निवासी दीपेश के साथ की थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज आदि की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने सोनम का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस दौरान तीन माह पहले सोनम ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। कल रात्रि में ससुरालीजनों ने सोनम के साथ मारपीट कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को नीचे उतार लिया। सोनम की बड़ी बहन इसी घर में ब्याही है लेकिन उसको भी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं दी।
आज जब मायके पक्ष के लोगों को सोनम की मौत की जानकारी मिली तो यह लोग गांव किशनगढ़ी पहुंचे और पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन और पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर सोनम का उत्पीड़न करते थे और इन लोगों ने उसकी हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।