बिजली न आने से परेशान होकर सड़क पर लगाया जाम
यूपी के हाथरस जिले में विद्युत विभाग के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूटा।स्थानीय लोगो ने शहर के आगरा अलीगढ़ रोड पर नवीपुर चौराहे के पास सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है।स्थानीय लोगो द्वारा सड़क पर बाइको को खड़ा कर रास्ता जाम कर दिया और सड़क पर बैठकर विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।वही जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है।आपको बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ रोड पर नवीपुर चौराहे के पास मौहल्ला नवीपुर शिव कॉलोनी के लोगो ने बिजली न आने से परेशान होकर सड़क पर जाम लगा दिया।पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से नाराज लोगो ने सड़क पर जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर लोगो के द्वारा जाम लगाए जाने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।वही सड़क पर जाम लगाए जाने की सूचना इलाका पुलिस को हुई तो पुलिस में मौके पर पहुंच गई।वही पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो को समझाने का प्रयास किया है