हाथरस में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उस पर कर्ज था और कर्ज देने वाला ब्याज लगाकर उसे काफी परेशान कर रहा था। रुपए न देने पर देख लेने की धमकी देता था, जिससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी हरिशंकर (45) पुत्र गोपीचंद्र टेलीविजन, एलईडी आदि का मैकेनिक था। उसने कुछ समय पहले एक व्यक्ति से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था। यह व्यक्ति रुपए पर अनाप-शनाप ब्याज लगाने लगा और ब्याज के हिसाब से उसने अपना पैसा 2 लाख रुपए कर दिया।
हरिशंकर के परिवार के लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति रोजाना उसे देख लेने और जल्दी से जल्दी कर्ज चुकाने की धमकी भी देता था। इससे हरिशंकर काफी परेशान रहने लगा। कल रात में वह रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हरिशंकर के भाई का आरोप है कि जिस व्यक्ति से उसके भाई ने कर्ज लिया था कल भी उस व्यक्तिन ने भाई को धमकी दी थी। इसी वजह से उसके भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। तीन बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।