हाथरस में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जिलेभर के सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। सुबह तयशुदा वक्त से पहले मुरसान गेट स्थित ईदगाह में हजारों अकीदतमंदों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस बार ईदगाह के अंदर अकीदतमंद जानमाज और चादर बिछाकर बैठ गए।
इस मौके पर हाफिज मोहम्मद इनाम ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी। इससे पूर्व मौलाना नजीर अहमद ने तकरीरें पेश कीं। इसके बाद ईदगाह के पास मौजूद लोगों को फितरा और जकात बांटी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। ईदगाह के बाहर काफी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद था।