उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दे दी।सूचना पाकर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर गांव नगला इमलिया के पास का है।जहां देर शाम आज दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार 52 वर्ष मानसिंह पुत्र मिहीलाल निवासी सूरज पुर हाथरस जंक्शन और 32 वर्ष शिवकुमार पुत्र रामपाल निवासी सूरजपुर थाना हाथरस जंक्शन बाजार से घर जा रहे थे।तभी गांव नगला इमलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिसमे दोनो की मौत हो गई। एक्सीडेंट देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही लोगो ने इसकी सूचना तत्काल इलाका पुलिस को दे दी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लहुलुहान हालत में दोनो को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।