हाथरस में भी आज मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मी द्वारा एक शिक्षक की हत्या को लेकर यहां शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।
शिक्षकों ने जिले की यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया।
जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर इस समय मूल्यांकन कार्य हो रहा है।
सुबह से मूल्यांकन कार्य बंद कर शिक्षक सरस्वती इंटर कॉलेज के परिसर में एकत्रित हो गए।
शिक्षकों ने वहां काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया।
इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा के पुलिस इस मामले को मोड़ना चाहती है। अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की।
जिस तरह से शिक्षक की निर्मम हत्या की गई है
, वह बेहद क्रूर अपराध है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि अभी संगठन ने केवल एक दिन का कार्य बहिष्कार करने का निर्देश दिया है।
इसलिए आज कार्य बहिष्कार किया गया है।
आज शिक्षक रोष दिवस मना रहे हैं।
यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश का शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में हुई घटना के विरोध में यह मूल्यांकन कार्य एक दिन के लिए बंद किया गया है।
आगे जो भी निर्देश होगा, उसके आधार पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
शिक्षकों की इस सभा को संघ के जिला अध्यक्ष रनवीर सिंह के अलावा आदर्श कुमार शुक्ला, प्रेमचंद बघेल, मानवेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
टीचर की गोली मारकर पुलिस वाले ने की हत्या
RELATED ARTICLES