*थाना सादाबाद पुलिस द्वारा वाहनों की चोरी करने वाले 02 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे/निशादेही से चोरी के 04 मोटरसाइकिल बरामद*
दिनांकः 06/01/2024 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को सलेमपुर रोड थाना सादाबाद से गिरफ्तार करने मे महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की गई है तथा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशादेही/कब्जे से चोरी के 04 मोटरसाइकिल बरामद किये गये है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. करण पुत्र दानवीर निवासी उघई थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।उम्र करीब 19 बर्ष
2. अमन पुत्र जयपाल निवासी जैतई थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।उम्र करीब 19 बर्ष
*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम मिलकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाईकिलों को चुराते है तथा मोटर साइकिल की पहचान छिपाने के लिए कूटरचित नम्बर प्लेट तैयार करवा कर उपयोग करते है तथा मौका देखकर उन्हे बेचकर जो भी रूपये प्राप्त होते है,उन्हें आपस में बांटकर उनसे अपने शौक मौज पूरे करते है । बरामद *मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे के सम्बन्ध मे बताया कि यह मोटर साइकिल उनेक द्वारा जनपद फिरोजाबाद से चोरी की थी ,हीरो स्पलैंडर प्रो उनके द्वारा जनपद मथुरा से चोरी की गई थी तथा हीरो होन्डा सी0डी0 डीलक्स के सम्बन्ध मे बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा करीब 01 माह पूर्व खाटू श्याम मंदिर के पास बिजली घर सादाबाद से चोरी की थी* ।जिसके सम्बन्ध मे थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0 14/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण –*
1. मोटर साइकिल अपाचे न0 UP 83 AW 2164 चैसिस न0 MD634DE69K2D01486 । (जनपद फिरोजाबाद से)
2. मोटर साइकिल हीरो स्पलैंडर प्रो न0 UP 85 AB 5719 रंग काला चैसिस न0 MBLHA10AAAHM07475 ।(जनपद मथुरा से)
3. मोटर साइकिल होन्डा सी0डी0 डीलक्स नं0 UP 86 L 8537 रंग रेड ब्लैक चैसिस न0 MBLHA11ERC9F22856 । (थाना सादाबाद,जनपद हाथऱस से)
4. मोटर साइकिल हीरो स्पलैंडर प्रो न0 UP 86 M 7737 रंग सिल्वर ब्लैक चैसिस न0 MBLHA10ASD9B10466
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त करण उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 60/21 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दपा हाथरस ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 15/2024 धारा 419/420/467/468/471/411/414/34 भादवि व 41/102 सी0आर0पी0सी0 थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
2. उ0नि0 श्री मनवीर सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
3. है0कां0 447 मनीष पवांर थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
4. का0 99 गौरव कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
5. कां0 513 अंकित कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
6. का0 524 रोहित कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
7. का0 869 अमित कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
8. का0 408 हरीश कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस।