हाथरस -संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला
,मृतिका के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया विवाहिता के साथ मारपीट कर आंख फोड़ कर हत्या कर पंखे से लटकाने का आरोप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा,
ससुरालीजन हुए घर छोड़कर फरार,
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना।
पड़ोसियों ने पिंकी की मायके वालों को दी सूचना आपकी बेटी पिंकी को फांसी पर लटका कर घर के लोग हो गए फरार
सूचना मिलने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग पिंकी की ससुरार पोहच गए
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल मौके पर पहुंच गई
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या की गई है।
घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर की है।
कोतवाली हसायन क्षेत्र के दंडोली निवासी प्रताप सिंह की 22 वर्षीय बेटी पिंकी
की शादी सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी रवि पुत्र भीष्म पाल के साथ ढाई साल पहले हुई थी।
शादी के बाद पिंकी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया।
मायके पक्ष का आरोप है कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था,
लेकिन इसके बाद भी दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग पिंकी का उत्पीड़न करते थे।
आज शाम इन लोगों को यह सूचना मिली कि ससुराल के लोगों ने पिंकी की हत्या कर दी है
और मारपीट के बाद उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है।
सुचना मिलते ही पिंकी की ससुराल पहुंचे।
उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला
हाथरस -संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला
RELATED ARTICLES