आज दिनांक 12.10.2023 को माननीय न्यायालय से निस्तारित वाद से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु थाना सिकंद्राराऊ पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित दाखिल माल (अवैध शराब) का माननीय न्यायालय से पैरवी कर अनुमति प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ डॉ आनंद कुमार की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक सिकंद्राराऊ श्री आशीष कुमार एवं थाना सिकंद्राराऊ पर नियुक्त हैड मोहर्रिर द्वारा मालखाने से निकलवार 451 लीटर देशी /अंग्रेज़ी शराब को उचित स्थान पर नियमानुसार नष्ट कराया गया है
सिकंद्राराऊ श्री आशीष कुमार एवं थाना सिकंद्राराऊ पर नियुक्त हैड मोहर्रिर द्वारा मालखाने से निकलवार 451 लीटर देशी /अंग्रेज़ी शराब को उचित स्थान पर नियमानुसार नष्ट कराया गया है
RELATED ARTICLES