आज दिनांक 01.10.2023 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लहरा चौराहा आयशर वर्कशॉप से चोरी किया गया 01 पायदान सिलवर, 04 पिस्टन लोहा, 02 ब्रेक बूस्टर, 02 गियर के टापे बरामद हुये है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त- रमजान पुत्र हाजी फरियाद हुसैन नि0 पत्थर वाली रोड इगलास अड्डा के पीछे थाना हाथरस गेट जिला हाथरस । बरामदगी का विवरण-
1. 01 पायदान सिल्वर, 04 पिस्टन लोहा, 02 ब्रेक बूस्टर, 02 गियर के टापे (चोरी गयी) ।
Only admins can send messages