हाथरस। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 ( प्रथम चक्र 7 अगस्त, 2023 से 12 अगस्त 2023 तक) का शुभारम्भ अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी से ( कार्यालय परिसर मुख्य चिकित्साधिकारी) जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने फीता काटकर किया तथा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा 11 जानलेवा बीमारियों ( टीवी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, कालीखाँसी, गलघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रुबेला आदि) से बचाव हेतु तीन चरणों में दिनांक 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त तक, 11. सितम्बर से 16 सितम्बर, और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का कार्यक्रम चलाया जायेगा। टीकाकरण से छूटे लगभग 0 से 5 वर्ष के बच्चे 20626 एवं गर्भवती महिलायें 4129 का टीकाकरण किया जायेगा। जिसके लिए जनपद कुल 753 सत्र आयोजित किये जायेंगे, जो मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, 2023 के दौरान समस्त लाभार्थियों को आच्छादित किया जायेगा । रविवार को छोडकर प्रत्येक दिन आगनवाडी केंद्रों, सभी प्राथमिक/ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला अस्पताल में ये सभी टीके निःशुल्क लगायें जायेंगें । जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है की 0 से 5 वर्ष के बच्चे और गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण सत्र पर ले जा कर टीका जरुर लगवाएं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समय से सत्र स्थल पर पहुँचने तथा सभी सत्रों की मॉनिटरिंग कराने