Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeहाथरसछह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

सादाबाद। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जलेसर रोड पर गांव नगला ब्राह्मण तिराहे के निकट शुक्रवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। इस घटना में 6 श्रद्धालुओं मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हुए श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से घायलों को आगरा और हाथरस के लिए रैफर किया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में सहपऊ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घटना को लेकर गांव मगधरा, सिढ़पुरा कासगंज निवासी लोकेंद्र पुत्र अनार सिंह ने सहपऊ कोतवाली में धारा 279, 304 ए 337, 338 और 427 के तहत वाहन संख्या एचआर 55 एजे 7017 के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लोकेंद्र ने बताया कि चार अगस्त को उसका तहेरा भाई विक्रम सिंह पुत्र नौवत सिंह निवासी मगधरा थाना सिद्धपुरा कासगंज अपने साथी लख्मी पुत्र कुशलपाल कृष्ण कुमार पुत्र धर्मवीर, अभिषेक पुत्र धीरी सिंह, पुष्पा पत्नी धीरी सिंह, अंकित पुत्र सुल्तान बृजेश पुत्र रमेश, माधुरी पुत्री देवेंद्र पाल सिंह, निवासी गढ गढिया मजरा हसन अलीपुर वसई थाना सकरौली जिला एटा, हेमलता पुत्री रामवीर निवासी वजीरपुर कोटला थाना नारखी फिरोजाबाद, बाबू पुत्र पीतांबर निवासी वजीरपुर कोटला थाना नारखी फिरोजाबाद, सुल्तान सिंह पुत्र विजयपाल सिंह, रामवती पत्नी सुल्तान सिंह निवासी गढ़ गढिया हसन अलीपुर वसई, पवन पुत्र बसंत लाल निवासी नगला नेक थाना नारखी फिरोजाबाद व अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से जलेसर की तरफ सादाबाद की तरफ से गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे, रात 11 बजे सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला ब्राहमण तिराहा जलेसर रोड सादाबाद के पास सादाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर एचआर 55 एजे 7017 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजी और लापरवाही से चलाकर सामने से ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय विक्रम सिंह, माधुरी, हेमलता, लख्मी की रास्ते में मौत हो गई तथा अभिषेक की मौत एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। शेष लोगों का इलाज चल रहा है। उक्त घटना में ट्रेक्टर ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताते हैं कि इसी घटना में घायल हुए विष्णु निवासी गढ़िया को मौत भी उपचार के दौरान हो गई। इससे घटना में मृतकों की संख्या छह हो गई। घायलों में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के वजीरपुर गांव के बाबूराम (50), गढ़िया सकरौली के कृष्ण कुमार (35), अभिषेक (20), पुष्पा (40), अंकित (16) और ब्रजेश (16). पवन आदि शामिल हैं। बताते हैं इन घायलों में पवन व बृजेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments