हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी हाथरस कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आज जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना सिकंदराराऊ अंतर्गत जरेरा,पुर्दिल नगर,बस्तोई बंबा तथा थाना कोतवाली अंतर्गत चामड़ गेट, ऊतगढ़ी, गिजरोली, हजारी, कलवारी तथा थाना सासनी अंतर्गत रुदायन, गदाखेड़ा, सासनी तथा थाना सादाबाद के अंतर्गत ग्राम महावतपुर, मनसा, नौगांव, नया बाग आदि क्षेत्रों में दबिश तथा आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त आबकारी टीम ने उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ईंट भट्टे/ढाबों/होटलों/परचून की दुकानों / कबाड़ी की दुकानों की सघन तलाशी भी ली गई। जिसके दौरान टीम ने लोगों को अवैध एवं जहरीली
शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया साथ उक्त क्षेत्र में स्थित ढाबों की चेकिंग की गई। जिसके दोरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की जानकारी होने पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षकगण मुकेश कुमार, क्षितिज कुमार, विपिन मैनवाल, मानवेंद्र सिंह तथा श्रीमति स्मृति गंगवार मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।
आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी
RELATED ARTICLES