अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह पर ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी का सरकारी आवास कब्जा कर ब्लॉक प्रमुख का बोर्ड लगा दिया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पांच दिन के अंदर तत्काल आवास खाली करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। जिला विकास अधिकारी की ओर से ब्लॉक प्रमुख को भेजे पत्र में कहा है कि विकास खंड परिसर में खंड विकास अधिकारी के सरकारी आवास को आप द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस वजह से बीडीओ अकराबाद द्वारा अपने सरकारी आवास में निवास नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार खाली करने का अनुरोध किया जा चुका है लेकिन आवास खाली नहीं किया गया है। ऐसे में अगर पांच दिन में सरकारी आवास खाली नहीं हुआ तो फिर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई करने को मजबूर होगा ।
ब्लॉक प्रमुख अकराबाद ने किया खंड विकास के सरकारी आवास पर कब्जा
RELATED ARTICLES