Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeहाथरसचेयरमैन के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा

चेयरमैन के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा

हिस्ट्रीशीटर गैंगेस्टर अपराधी ने दिया अंजाम, 12 लाख के चोरी हुए आभूषण बरामद

हाथरस। आपको बता दे नगर पंचायत चैयरमैन हसायन ओमप्रकाश पुत्र खुसालीराम निवासी मौहल्ला अहीरान थाना हसायन जनपद हाथरस ने थाने में लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके पुत्र व पुत्रवधु मौहल्ला अहीरान में स्थित पुराने मकान में निवास करते हैं । 13 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरो ने उनके घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर लिया गया है। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुयेपुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना का खुलासा करने एवं चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम को लगाया गया था। जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस ने मुखविर की सटीक सूचना पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर
हिस्ट्रीशीटर चोर उधौ उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नावली थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को जाऊ नहर की पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस टीम में पकड़े गए शातिर चोर के कब्जे से लगभग 52000 नगर सहित सोने चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 12लाख रुपए सहित 1 तमंचा देशी व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़ा गया अभियुक्त ऊधम सिंह एक हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी है और इस शातिर अभियुक्त ने चेयरमैन के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उधम सिंह के खिलाफ हाथरस जनपद के अलावा अन्य जनपदों में भी लूट डकैती अपहरण फिरौती के मामले में लगभग 16 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है जिसे सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments