केजरीवाल सरकार की बड़ी लापरवाही आयी सामने।
दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार मची हुई है। यमुना में आये उफान के बाद नदी का पानी अंदर घुसने लगा था और कई इलाके जलमग्न हो गए थे।
इस दौरान एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जब यमुना से पानी आगे निकालने की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ITO के पास बने बैराज के 5 गेट खुल ही नहीं सके।
इन गेट को खोलने के लिए अब Navy और Air Force और Indian Army की एंट्री हो गयी है।
एक गेट अभी खोला गया है जबकि 4 गेट अभी खोले जाने बांकी हैं।