अमृत विचार : विविध विभागों में सरकारी नौकरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भविष्य का मूलमंत्र भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, जो व्यवहार आपको खराब लगता है, उसे आप दूसरों के साथ भी न करें। अगर हमें अपना कार्य अटकना खराब लगता है, तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी दूसरे का कार्य भी न अटके। फाइलों का निस्तारण तत्परता से किया जाए। फाइल किसी भी टेबल पर तीन दिनों से ज्यादा न रोकी जाए। इसी क्रम में योगी ने कहा कि वे स्वयं फाइलों को समय से निस्तारित करते हैं।
मुख्यमंत्री, गुरुवार को लोक भवन में उप्र लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग ) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है सौंपने के कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन विभाग के तीन, परिवहन
मुख्यमंत्री, गुरुवार को लोक भवन में उप्र लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग ) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) को नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन विभाग के तीन, परिवहन