Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeहाथरसगृह क्लेश में महिला ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या में कूदकर

गृह क्लेश में महिला ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या में कूदकर

हाथरस महिला ट्रेन के आगे अपनी जान देने से पहले तीन माह एवं दो वर्ष की बच्चियों को फेंका। तीन माह की बच्ची की सिर फटने से मौत, दो वर्ष की बच्ची को मामूली रूप से घायल हुई है।

बता दें कि थाना सहपऊ क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने ग्रह क्लेश ट्रेन के आगे
आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके साथ दो वर्ष एवं तीन माह की दुग्धमुही बच्ची भी थीं। जिनको बचाने के लिए उसने दोनों बच्चियों को दूर फेंक दिया। इनमें से तीन माह की बच्ची सिर के सिर में चोट लगने से मौत हो गयी एवं दो वर्ष बच्ची को मामूली चोट आई। राजकीय रेलवे पुलिस दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये
भेज दिया है। कस्बा के मोहल्ला अहेरियान निवासी 30 वर्षीय पिंकी पत्नी सुशील कुमार के मध्य दो दिन से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी झगड़े के चलते पिंकी ने रेलवे ट्रैक पर जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसमें दो वर्षीय बच्ची शास्त्री एवं दुग्धमुही तीन माह की बच्ची बेबी को लेकर घर से निकल गयी। जब उसके पति
को पता लगा तो वह गांव बुढाइच पर

पहुचा और उसे रोका काफी समझाने

के बाद न मानी तो वह दो वर्ष की

बच्ची को लेकर घर चला गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के समझाने के बाद वह घर चली गयी। सुबह होने पर वह मायके पानीपत जाने के लिए वह घर निकली और जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची। थोड़ी देर बाद उसका पति भी पहुंच गया। काफी समझाया। वह नहीं मानी और लाइन के सहारे ट्रैक पर चलने लगी। तभी वह पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी। उससे पहले उसने अपनी दोनों बच्चियों को दूर फेंक दिया। इसमें पिंकी एवं उसकी दुग्धमुही बच्ची की मौत हो गयी जबकि दो वर्ष की बच्ची को मामूली चोट आयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments