हाथरस, 13 जुलाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने यूँ तो पूरे प्रदेश की लेकिन विशेष रूप से हाथरस जनपद की जर्जर सड़कों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि योगी सरकार के सभी दावे मिथ्या पर आधारित हैं। सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि वाहनों से चलना तो दूर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है। राज्य सरकार बराबर यह घोषणा करती रही है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई. हैं। ये जमीन पर नहीं कागजों में सरकार चला रहे हैं। सरकार का तो काम बोलता है जो लोगों को दिखाई भी देता है। यह अँधेरे में तीर मार रहे हैं। हाथरस – जलेसर रोड पर भी सरकार का निर्णय जन दबाव के कारण हुआ है, उसमें भी सिर्फ घोषणा हुई है। हाथरस जनपद में जब सड़कों के सवाल परगर्माहट पैदा हुई तब जाकर के ये सचेत हुए हैं अन्यथा ये कुंभकरण की नींद सो रहे थे। श्री सुमन ने कहा है कि न सिर्फ 16 किलोमीटर हाथरस – जलेसर रोड की स्थिति अत्यतं खराब है अपितु कैलोरा चौराहे से बरवाना मार्ग 17 किलोमीटर, सासनी से इगलास रोड 6 किलोमीटर, सासनी से विजयगढ़ मार्ग नगला काशी तक लगभग 10 किलोमीटर, सासनी से नानउ लगभग 12 किलोमीटर तथा सादाबाद जलेसर रोड पर पिहुरा से नगला मेवा तक 6 किलोमीटर की सड़कें अत्यधिक खराब हैं। यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है निरंतर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी परिणाम वही ढाक के तीन पात निकलते हैं। ये कुछ सड़कें हैं जिनका उल्लेख कर दिया गया है। जनपद में अधिकांश सपंर्क मार्ग टूटे पड़े हैं और उनका बुरा हाल है। सरकार फर्जी आंकड़ो से नहीं जन विश्वास से चलती है। समस्याओं की अनदेखी
करना जनता को आंदोलन करने की दावत देना है। जर्जर सड़कों के निर्माण के सवाल पर पूरे जनपद में भारी रोष व्याप्त है। हम अपेक्षा करते हैं बगैर किसी विलम्ब के हाथरस जनपद की समस्त सड़कों का अभिलम्ब निर्माण कराया जाए। कल 14 जुलाई को समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन स्थिगित करते हुए हम यह घोषणा करना चाहते हैं कि 50 दिन के अदंर जनपद की समस्त सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो पूरे जनपद में जन – जागरण करके सम्पूर्ण सड़कों की व्यवस्था को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और समस्या का स्थाई हल नहीं होने तक यह आन्दोलन अनवरत रूप से चलता रहेगा ।
हाथरस, 13 जुलाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा मेडिया कांफ्रेंस की
RELATED ARTICLES