Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरस में कारागार निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी, ओबरा में 800 मेगावाट...

हाथरस में कारागार निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी, ओबरा में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट सहित योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव मंजूर

लखनऊ 11 जुलाई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 17 अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इनमें 800 मेगावाट के दो बिजली प्लांट सहित कई अन्य विभागों से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं। हाथरस जिले में नये जिला कारागार का निर्माण करेगी। इस कारागार की क्षमता 1,026 बंदियों की होगी। आज यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने व्यय वित्त समिति की शर्तों के अधीन हाथरस जिले में 1,026 बन्दी क्षमता के नवीन जिला कारागार के निर्माण को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने इस परियोजना पर 18494.29 लाख रुपये के लागत प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

यूपी कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली की खपत बढ़ रही है। प्रदेश में इसकी ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। ऊर्जा की बढ़ती मांग के मद्देनजर एनटीपीसी ने समझौते में आगे बढ़ने की बात की है।

इन प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
• रामपुर जनपद में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर, मार्ग पर सड़कों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। यह रामपुर, शाहबाद, स्वार से होते हुए उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाएगी।

• मां विंध्यवासिनी जी के कॉरिडोर के रास्ते का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

• रानीपुर टाइगर रिजर्व जनपद चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में बनने का प्रस्ताव पास हुआ है।

• इसके अलावा मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है।

• इसके साथ ही बाल संरक्षण योजना का नाम परिवर्तित करके वात्सल्य योजना किया गया है।

• इसके अलावा कुशीनगर में जिला कारागार की स्थापना के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 184 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले में एक हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल बनाई जाएगी।

• हाथरस में 1,026 बंदी क्षमता के नवीन जिला कारागार के निर्माण की सम्पूर्ण प्रायोजना एवं लागत 18,494.29 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

• उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टी. एस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई

है।

• केंद्र सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध में प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के संबंध में प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण / सौंदर्यीकरण में आएगी तेजी

मंत्रिपरिषद ने मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण / सौंदर्यीकरण परियोजना के अंतर्गत आने वाले पार्सल 1, 2, 2, 3, 3, 4, 5 में जन सुविधाओं के निर्माण स्थल पर पड़ने वाली अतिरिक्त भूमि पर पूर्वनिर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण और मलबा निस्तारण कार्य के लिये कुल 63.05 लाख रुपये व्यय किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। प्रकरण में आवश्यकतानुसार अग्रेत्तर निर्णय लिये जाने के लिये मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है।

ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना के लिये 17985.27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्रिपरिषद ने 2X800 मेगावॉट ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किये जाने एवं परियोजना लागत 17985.27 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
2X800 मेगावॉट ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना ओबरा सोनभद्र की परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उपराविउनिलि के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) के माध्यम से किये जाने एवं परियोजना लागत 17985.27 करोड़ रुपये पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments