हाथरस में चंदपा क्षेत्र के भुस के नगला में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया,
जिसमें सदर एसडीएम नीरज शर्मा और चंदपा थाने के इंचार्ज विपिन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सर्दियों में बढ़ने वाले कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना था।
सदर एसडीएम नीरज शर्मा और थाना इंचार्ज विपिन चौधरी ने इस दौरान खुद अपने हाथों से वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए
और वाहन चालकों को समझाया कि कोहरे में रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल कैसे दुर्घटनाओं से बचाव कर सकता है।
उन्होंने बताया कि सर्दियों में दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे में रिफ्लेक्टर से वाहन दूसरों को दूर से ही दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।
एसडीएम नीरज शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी को जागरूक रहना चाहिए
और अपनी सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर जैसे छोटे उपायों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
थाना इंचार्ज विपिन चौधरी ने भी कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है,
और हम सभी को सुरक्षित यात्रा के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इस पहल की सराहना की।