हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास में
पुरानी रंजिश के चलते हुए हिंसक संघर्ष में
घायल एक वृद्ध की मौत के बाद आज जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने शव को जिला अस्पताल के बाहर
अलीगढ़ रोड पर रख दिया।
इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक और झड़प हुई।
पुलिस ने कई बार शव को कब्जे में लेने की कोशिश की,
लेकिन डेडबॉडी को लेकर खींचतान होती रही।
परिजनों का हंगामा, सड़क पर लगाया जाम
मृतक बादाम सिंह के दोनों बेटे बीच सड़क पर लेट गए,
जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया।
पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद दोनों को सड़क से हटाया
और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस झगड़े में बादाम सिंह के अलावा उनकी पत्नी प्रेमवती भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं।
बादाम सिंह की आज सुबह अस्पताल में मौत हो गई, जबकि प्रेमवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, कोई कार्रवाई नहीं हुई
मृतक के बेटे सोहनपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में समय पर कोई कार्रवाई नहीं की
और अस्पताल में घायल माता-पिता को छोड़कर चली गई।
जब पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंची,
तो मृतक के बेटों के साथ नोंकझोंक हुई।
परिजनों ने शव को स्ट्रैचर पर रखकर अस्पताल के बाहर ले आए और हंगामा किया।
एएसपी के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ माहौल
हंगामा बढ़ता देख अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे
और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एएसपी के समझाने के बाद परिजन शांत हुए,
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।