यूपी के हाथरस जिले में चोरों के हौसले बुलंद है।
बीती रात चोरों ने घने बाजार स्थित एक दुकान को अपना निशाना बनाया है।
चोर दुकान की तीसरी मंजिल से दुकान के अंदर दाखिल हो गए।
चोर दुकान में रखी एक तिजोरी को खोलकर वहां से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर फरार हो गए।
वही अज्ञात चोर दुकान में चोरी करते हुए वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
और घटना की छानबीन शुरू कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश करने में जुट गई।
आपको बता दे की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले जवाहर बाजार में
गोपीराम-रामेश्वर दयाल के नाम से ज्वैलरी और परचून की दुकान है।
बीती रात में इस दुकान की तीसरी मंजिल पर शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हो गए
और चोरों ने दुकान की नीचली मंजिल में दाखिल हो कर दुकान में रखी एक तिजोरी को खोला और करीब 10 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली।
इसके अलावा काउंटर का ताला तोड़कर बदमाश करीब 10 हजार रुपए की नकदी भी चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने दो सीसीटीवी कैमरे बड़ी चालाकी से बंद कर दिए।
हालांकि अन्य कैमरों में एक नकाबपोश बदमाश चोरी करते दिखाई दे रहा है।
वही चोरी की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश करने में जुट गई है।
वही दुकान मालिक आकाश गर्ग ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो उसने तिजोरी खुली हुई देखी और दुकान का सामान बिखरा पड़ा देखा।
इस पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हाथरस में सुनार ओर परचून की एक ही दुकान से लाखो की चोरी
RELATED ARTICLES