हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खुशाली में बिजली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। गांव में अफरा-तफरी मच गई। इन दोनों को उपचार के लिए बेहद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। वहां पर इनका उपचार जारी था।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खुशाली में आज सुबह बिजली गुल थी। यहां कुछ घरों के ऊपर से विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसी गांव के रहने वाले मूलचंद जब यह देखने के लिए अपने घर के ऊपर छज्जे पर पहुंचे कि आखिर बिजली कैसे गुल हो गई है तभी वहां एकाएक हाईटेंशन लाइन में बिजली प्रवाहित हो गई। इससे मूलचंद बुरी तरह से झुलस गए।