हाथरस में बच्चे के ऊपर गिरा खौलता दूध:गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर, किचन में खेलते समय गर्म भगौने में मारा हाथ
हाथरस में आज खेलते समय डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे के ऊपर खौलता हुआ दूध गिर गया। इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने जैसे देखा तो तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा का है। यहां के रहने वाले रवि का डेढ़ साल का बच्चा साहिल किचन में खेल रहा था। इसी दौरान एक भगौने में रखे गर्म दूध में उसने हाथ मार दिया।
पूरा का पूरा गर्म दूध उसके ऊपर आकर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घर वालों ने जैसे ही देखा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से इस बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में इलाज के दौरान बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
#hathras #news #aligarh #mathura #agra