Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeहाथरसहाथरस शहर में अतिक्रमण को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने डीएम...

हाथरस शहर में अतिक्रमण को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने डीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस शहर की सभी मुख्य बाजारों का मार्ग फुटपाथ नालियां को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने DM कार्यालय पर एक ज्ञापन दिया गया

आपका बतादे शहर के सभी मुख्य बाजारों में घण्टाघर, नजिहाई बाजार, रूई की मण्डी, हलवाईखाना, मोहनगंज, बैनीगंज, लोहट बाजार, परसट्टा बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज, चूना वाला डण्डा, सादाबाद गेट, रामलीला ग्राउण्ड, पंजाबी मार्केट, बागला मार्ग, कमला बाजार, बन्दरवन, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार आदि मार्गों पर इतना अतिक्रमण है
कि चौडा मार्ग सिमट कर गली हो गया है
मालूम पड़ता है कि यह मार्ग नहीं पार्किंग स्थल है।
इन मार्गों पर वाहन व पैदल चलना जन मानस व राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

हाथरस शहर के सभी मुख्य बाजारों की नालियों को लोहे के जाल से पाट कर उसके उपर ब्रेन्च लगाकर दुकानदार अपना माल बेच रहे है
तथा तन्दूर आदि की दुकान भी लगा कर फुटपाथ और नालियों पर अपना सामान बेच रहे हैं
जिससे आम जनों को उस मार्गो पर चलने से बहुत परेशानी उठानी पडती है।
दुकान दारो के अतिक्रमण के कारण सभी गलीयाँ बाजार नजर आते हैं।
अतिक्रमण के कारण नालियों की नियमित सफाई न हो पाना, गन्दगी और जल भराव की समस्या बनी रहती है।
बाजारों में अत्यन्त भीड व जाम के कारण असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन अनेक तरह की समाज विरोधी घटनायें घटित होती रहते हैं।
जिसके द्वारा प्रशासन व कानून व्यवस्था पर आम जनता द्वारा उंगली उठायी जाती है।
अतिक्रमणों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करके अतिक्रमण मुक्त कराए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments