हाथरस वीरांगना दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में
एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम राहुल पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ
फीता काटकर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने डीएम का बुके देकर स्वागत किया।
डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को वीरांगना दिवस के रूप में मनाना
उनके साहस और प्रेरणादायी जीवन को स्मरण करने का एक उत्तम अवसर है।
उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन मूल्यों को समझने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए।
महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने
रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित सांस्कृतिक नाटक,
नृत्य, और भाषण प्रस्तुत किए।
कन्या गुरुकुल सासनी की बालिकाओं ने
सुंदर योग प्रदर्शन किया और रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला।
डीएम ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
इन सम्मानित महिलाओं में प्रभारी निरीक्षक विपिन चौधरी, हेड कांस्टेबल बबली, प्रीति, कांस्टेबल विजय लक्ष्मी, हेमा, रुचि, सहायक अध्यापिका विमलेश, भगवती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू रावत, हेमलता, प्रेमलता, एएनएम रेखा सेंगर, आशा कार्यकर्ता रेखारानी, मंजूलता, कृष्णा कुमारी और ग्राम प्रधान शशि मुकेश चौधरी शामिल थीं। सभी को प्रमाण पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गई।
शिक्षा अधिकारी ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नवेद अहमद सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।