हाथरस राजकीय PWD निर्माण विभाग के ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन, मेंटेनेंस की मांग को लेकर टेंडर का बहिष्कार
हाथरस: राजकीय PWD निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने
अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए
अपनी मांगों के प्रति विरोध जताया।
ठेकेदारों का कहना है कि सरकारी टेंडर में
पहले 5 साल का मेंटेनेंस कार्य ठेकेदारों को अलग से दिया जाता था,
जिससे वे ठेके के पूरे होने के बाद भी कार्य का रखरखाव कर सकते थे।
लेकिन अब यह मेंटेनेंस कार्य ठेकेदारों को नहीं सौंपा जा रहा है,
जो उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है।
ठेकेदारों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि
मेंटेनेंस कार्य भी उन्हें मिलना चाहिए
, ताकि वे निर्माण कार्यों का उचित रखरखाव कर सकें
और उन्हें उनके अधिकारों का लाभ मिल सके।
इसी मांग को लेकर ठेकेदारों ने आज टेंडर का बहिष्कार किया
और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया,
तो वे रोजाना टेंडरों का बहिष्कार करेंगे।
इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ठेकेदार शामिल हुए,
जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मजबूती से उठाया।
ठेकेदारों का कहना है कि सरकार को इस मामले में ध्यान देकर ठेकेदारों के हक में फैसला लेना चाहिए
ताकि निर्माण कार्य और रखरखाव में बाधा न आए।