हाथरस – रत्नगर्भा कोलोनी में बंद मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया अपना निशाना,
मकान से 2 लाख रुपये की नगदी व ज्वैलरी पर अज्ञात चोरों ने हाथ किया साफ,
मकान मालिक 2 दिसंबर को मकान बंद कर एक शादी समारोह में घर से गया था बाहर,
मकान मालिक का परिवार आज लौटा घर तो मकान में चोरी देख उड़े होश,
मकान से 4 से 5 किलो चांदी व करीब 1 किलो सोना और 2 से 2.5 लाख रुपये की नगदी हुई चोरी,
सूचना मिलते ही मौके पर रत्नगर्भा कोलोनी स्थिति मकान पर पहुंची पुलिस,
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रत्नगर्भा कालोनी में मकान में हुई चोरी की घटना की जांच में जुटी पुलिस ।