हाथरस में 145 बंदरों की जहरीला पदार्थ खाने से दर्दनाक मौत, हिंदूवादी संगठनों का भारी विरोध
हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) गोदाम में
145 बंदरों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गोदाम में रखे जहरीले अनाज का सेवन करने से बंदरों की मौत हुई।
इस घटना के बाद गोदाम परिसर में बंदरों को जेसीबी मशीन की मदद से दफना दिया गया।
घटना के उजागर होने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
और एफसीआई गोदाम के बाहर भारी हंगामा किया। हालात को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और सीओ मय फोर्स मौके पर पहुंचे।
एफसीआई गोदाम के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि जहरीले अनाज के कारण बंदरों की मौत हुई
और बाद में उन्हें गोदाम परिसर में दफनाया गया।
एफसीआई अधिकारियों का बयान:
एफसीआई गोदाम टेक्नीशियन नरेंद्र ने बताया कि बंदरों की मौत के बाद उन्हें दफनाने का फैसला लिया गया। एफसीआई इंचार्ज नीरज शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है
और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
प्रशासन सक्रिय, जांच जारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफसीआई कर्मचारियों से पूछताछ की।
यह घटना न केवल वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठाती है,
बल्कि सरकारी संस्थानों की लापरवाही को भी उजागर करती है।
हिंदूवादी संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।