हाथरस में विवाहिता की मौत: फांसी के फंदे पर लटका मिला
शव, भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या का लगाया आरोप
हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष के लोग भी वहां आ गए।
विवाहिता के भाई ने आशंका जताई है कि उसकी बहन की हत्या की गई है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव प्रमोद कुमार की शादी
वर्ष 2015 में आगरा के खंदोली कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरा गोवर्धनपुर निवासी
रजनी पुत्री बृजमोहन के साथ हुई थी।
रजनी ने शादी के बाद दो बच्चों को भी जन्म दिया।
अब रजनी की संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटक कर मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी
तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की
और इसके बाद डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
रजनी का भाई राजकुमार औरअन्य लोग भी वहां आ गए।
भाई बोला ससुरालीजन परेशान करते थे बहन को…
उसके भाई राजकुमार का कहना था
कि ससुरालीजन रजनी को प्रताड़ित करते रहते थे।
इन लोगों ने योजनाबद्ध से उसकी बहन की हत्या की है। इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।