Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeहाथरसहाथरस में रेडक्रॉस सोसायटी की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया 44 साल...

हाथरस में रेडक्रॉस सोसायटी की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया 44 साल से चल रहा था सुजाता अस्पताल किया सील

हाथरस में जिला प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा रोड स्थित सुजाता हॉस्पिटल को सील कर दिया। यह अस्पताल रेडक्रॉस सोसायटी की जमीन पर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर भवन को सील कर अपनी जमीन को कब्जामुक्त करा लिया।

13 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर लिया कब्जा

जांच में सामने आया कि 1936 में ठाकुर श्रीकृष्ण चंद्र जी महाराज ट्रस्ट ने 13,000 स्क्वायर फीट जमीन रेडक्रॉस सोसायटी को दी थी। 1980 में नगर पालिका ने इसे डॉ. प्रमोद कुमार को संचालन के लिए सौंपा था। इसके बाद शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हरिश्चंद्र ने दस्तावेजों में हेरफेर कर इसे अपने नाम करा लिया और वहां सुजाता हॉस्पिटल के नाम से एक बड़ा वाणिज्यिक अस्पताल बना दिया।

शिकायतों पर कमेटी ने की थी जांचपिछले कई महीनों से प्रशासन को इस अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर जांच कराई, जिसमें यह फर्जीवाड़ा सामने आया। जिले में जिलाधिकारी रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष होते हैं, इसलिए यह जमीन जिला प्रशासन की है।

पिछले साल इस अस्पताल को सीएमओ कार्यालय से लाइसेंस भी नहीं मिला था। आज की कार्रवाई में एडीएम और एसडीएम सदर मौजूद रहे। बंद पड़े अस्पताल में काफी चिकित्सकीय उपकरण भी पाए गए। प्रशासन ने इस भूमि को अपने कब्जे में लेकर इसे सील कर दिया है। शहर के बीचो-बीच स्थित यह जमीन और भवन की कीमत करोड़ों रुपए है।

https://www.youtube.com/@Cp24news-y7p

https://x.com/cp_24_news?t=kbfwmIjRwRzjQDJjkUucaw&s=09

https://www.facebook.com/cp.jadaun?mibextid=ZbWKwL

www.cp24news.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=avpws.com.cp24news

#hathras 24 #hathras city #apna hathras News #zee news #AVP news # bharat 24 #ain news #aaj tak #star news #news28 india #r bharat #TV9

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments