जनपद हाथरस के मौहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में बड़ा हादसा होने से टला, मकान निर्माण होते समय छज्जा टूटकर गली में
गिरा, छज्जा गिरने से इलाके में मची अफरा तफरी,
आपको बता दें थाना हाथरस गेट क्षेत्र श्रीनगर नई बस्ती में मकान मालिक इमरान अपने छत पर मकान का कार्य चल रहा था गली में छज्जे के ऊपर मकान बनाते समय भड़ भढा कर गिर पड़ा
यह हादसा उस समय हुआ जब गली में कोई नही था
और सारा मलबा गली में गिरने से रास्ता भी हुआ बंद
सामने वाले मकान को भी पोहचि क्षति
छज्जे के ऊपर जब कार्य चल रहा था छज्जा उस बजन को सहन न कर सका और गिर पड़ा
#hathras #news #aligarh #mathura