आपको बतादें की लोकसभा चुनाव का बिगुल पूरे देश में बज चुका है, जिसके चलते जगह जगह प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने में लगे है, आज बीएसपी प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ने नामांकन दाखिल किया, इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता शामिल थे, हाथरस लोकसभा में पांच विधान सभा आती है सादाबाद, हाथरस और सिकांद्रा राऊ जो की हाथरस की विधान सभा है, इगलास और छर्रा जो की अलीगढ़ की विधान सभा है, हाथरस लोकसभा में तकरीबन 19 लाख वोटर है, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे, वही हाथरस में 7 मई को मतदान होना है, आज बीएसपी के लोकसभा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ने अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया है,
बाइट, हेमबाबू धनगर, बीएसपी लोकसभा प्रत्याशी