हाथरस में पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नयागंज ने पुलिस को यह सूचना दी कि उसकी आरोपी योगेंद्र से दोस्ती थी। योगेंद्र ने 27 अक्टूबर को उसे अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पर पहुंचा तो वहां पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ पहले से मौजूद थी।
इन लोगों ने अमित को विश्वास में लेकर लेकर एक अश्लील वीडियो बना ली और उससे 6 लाख रुपए की मांग करने लगे। इस मामले में अमित ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने अब इस मामले में 1 महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन की बरामद किया।
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति कलुआ करीब 5 साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे । उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया से करीब 4 वर्ष पहले हुई थी। योगेन्द्र गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है। जरूरत पड़ने उससे पैसे की भी मदद ले लेती थी। साल 2021 में उसके पति कलुआ की मृत्यु हो गई थी।
इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली और योगेन्द्र लगातार सहयोग करता रहा। योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात अमित गर्ग से कराई। उसने, योगेन्द्र और परमानन्द ने योजना बनाकर 27 अक्टूबर को अमित गर्ग को योगेन्द्र के घर तरफरा बुलाया। जब अमित गर्ग आ गए तो मैंने अपनी भतीजी से अमित गर्ग की बात कराई।
हम तीनों ने अमित को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया। उस समय जब दोनों आपस में संबंध बनाने लगे तो मैंने छिपकर वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर हम लोगों ने 5 लाख रुपए की मांग की और न देने पर रेप के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।
योगेंद्र है गिरोह का मास्टरमाइंड
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया आरोपियों का एक हनीट्रैप गिरोह है। इसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है। वह अपनी महिला मित्रों से लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था। डरा धमकाकर रुपए वसूलता था। पुलिस ने महिला के अलावा परमानन्द दीक्षित पुत्र जीवन लाल निवासी खोदुआ थाना मुरसान और योगेन्द्र सिंघानिया पुत्र विष्णु नरायन निवासी गली नबंर 1 शिव कांलैनी थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है।