हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कैलोरी चौराहे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक, उसकी पत्नी और उनका 7 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार टैंपो ने बाइक को टक्कर मार दी।
घायल युवक वीरेंद्र सिंह, निवासी छर्रा जिला अलीगढ़, अपनी पत्नी पूनम और बेटे युवराज के साथ कासगंज होते हुए अपनी ससुराल जोगिया (हाथरस) जा रहे थे। कैलोरी चौराहे के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टैंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए हाथरस जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और टैंपो चालक की तलाश जारी है।