हाथरस में जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में जलेसर रोड पर गांव नगला ब्राह्मण के निकट दो बाइक में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव परवा निवासी मनोज गौतम पुत्र रविंद्र गौतम हाथरस से बाइक से जलेसर के लिए जा रहा था। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में नगला ब्राह्मणन के निकट सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक सवार की तलाश कर रही है।