कब्जे से लूट का सामान, तमंचा, नगदी बरामद
हाथरस। पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्रतार कर लिया है। इन बदमाशों ने पिछले दिनों एक टैंकर लूटने का प्रयास किया था। । पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, लूट गया सामान, नगदी, बाइक भी बरामद की है। इस वारदात का मास्टरमाइंड पहले टैंकर चलता था ।
12 अगस्त की रात्रि में जब निरमेश सिंह निवासी खेरिया थाना ड्रादतनगर आगरा अंबा जिला मुरैना से दूध के एक • टैंकर को मुरादनगर गाजियाबाद में एक प्लांट पर लेकर जा रहा था तो रास्ते में चार युवक आगरा से टैंकर में यह कह कर बैठ गए कि हमें अलीगढ़ तक जाना है। इस टैंकर पर क्लीनर के रूप में रामजीत सिंह मौजूद था। थोड़ी देर बाद ही बदमाशों ने चालक और क्लीनर को अपने कब्जे में ले लिया था।
इनके साथ मारपीट कर रुपए और मोबाइल फोन छीन लिए थे। हाथरस शहर के निकट हतीसा पुल के पास जब चालक और क्लीनर ने पुलिस के सायरन की आवाज सुनी थी तो शोर मचा दिया था। इस पर बदमाश चालक और क्लीनर से लूटपाट कर दूध से भरे टैंकर को
मास्टर माइंड पहले चलाता था दूध का टैंकर
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने सोमवार को अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम हरेंद्र उर्फ बीरू निवासी लखुरानी थाना शमशाबाद, प्रदुम्न उर्फ टीटी निवासी गढ़ी रामसुख थाना इरादतनगर, शिवम उर्फ किट्टू निवासी गढ़ी जहान थाना शमशाबाद, राहुल निवासी क्षत्रिय कालोनी थाना शमशाबाद जिला आगरा बताए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया हरेंद्र पहले दूध का टैंकर ही चलता था । उसे यह मालूम था कि टैंकरों से दूध निकालकर नगद बेचकर बचे हुए दूध में पानी मिला लिया जाता है। इसी लालच में उसने यह योजना बनाई थी । इन बदमाशों के पास से लूटे गए 6090 रुपए, दो मोबाइल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में हाथर गेट प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्रतार मुकदमा दर्ज किया गया था। अब कर लिया है।