हाथरस पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तारः 27 मोबाइल बरामद, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वाय के साथ चोरी की घटना को देता था अंजाम
हाथरस में पुलिस ने फ्लिपकार्ट ई-कार्ट कार्यालय से डिलीवरी ब्वाय के साथ
मिलकर ई-कार्ट कार्यालयों से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी के 27 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आदित्य निवासी महामाईनगर थाना सिकन्द्राराऊ ने कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया
कि वह ई-कार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है।
31 अगस्त को वह अपना शिपमेन्ट लेकर ऑफिस के गेट के पास रख दिया था।
जिसे वापस आकर देखा तो वह नहीं मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में पीकेश पोनियां उर्फ पीको निवासी गिलोंदपुर थाना मुरसान को गिरफ्तार किया।
उसने पुलिस को बताया कि हम गिलोदपुर व गुठलीपुर के छह दोस्त है।
इनके नाम सूरज, सत्ता, अनिल, आकाश निवासीगण गिलोदपुर, गोपाल उर्फ भोलू गुठलीपुर थाना मुरसान हैं।
हम सभी योजना बनाकर हाथरस, इगलास, वृन्दावन खैर, आगरा आदि
जगह स्थित ई-कार्ट कम्पनियों में एक-दूसरे के कागज लगाकर नौकरी प्राप्त करते हैं।
वहां से डिलीवरी बैग को चोरी करके भाग आते है।
बैग में जो भी माल होता है। उसको हम सभी बराबर-बराबर आपस मे बांट लेते है।
सस्ते दामों में बेच देते थे असली सामान
सूरज ने हाथरस स्थित ई-कार्ट कम्पनी से बैग चोरी किया था।
उस बैग में मिले सामान को हम सभी ने आपस मे बांट लिया था।
मेरे हिस्से में भी कुछ मोबाइल फोन आए। जो इस बैग में मौजूद है।
इनमें से कुछ मोबाइल मैंने चलते फिरते लोगों को मजबूरी बताकर बेच दिए थे।
शेष मोबाइल विभिन्न स्थानों से हम सभी दोस्तों ने मिलकर जो हमने चोरी किया।
उसमें से मेरे हिस्से में आए यह 27 मोबाइल हैं।
उसने बताया कि हम लोग मोबाइल के डिब्बे का कवर पर पिन्नी चढ़ाने के लिए पैकिंग मशीन का इस्तेमाल करते है।
पूर्व में हम लोग डिलीवरी हेतु सामान ले जाते समय
रास्ते में डमी सामान रखकर डिलीवरी हेतु आए असली सामान को सस्ते दामों में बेच देते थे।
लोगों द्वारा किए गए ऑर्डर को कैंसिल करके कम्पनी को वापस कर देते थे।
डमी सामान हम लोग दिल्ली से खरीद कर लाते थे।
हाथरस पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तारः 27 मोबाइल बरामद, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वाय के साथ चोरी की घटना को देता था अंजाम
RELATED ARTICLES