हाथरस के मोहल्ला विष्णुपुरी में एक दिव्यांग युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल लेकर आए और फिर प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया तो परिवार के लोग शव को अपने साथ ले गए।
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी 40 वर्षीय मनीष पुत्र रक्षपाल सिंह की पत्नी का कोरोना काल में निधन हो गया था। तब से मनीष काफी डिप्रेशन में रहता था। उसका इलाज भी चल रहा था। उसके पिता सीमेंट आदि की दुकान करते हैं। पत्नी की मौत से दुखी होकर मनीष ने पहले भी ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या की कोशिश की थी और इससे उसके दोनों पैर भी कट गए थे।
तब उसकी जान जैसे तैसे बच गई थी। देर रात्रि में उसने फिर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया तो वहां से परिवार के लोग उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए।