आज सुबह हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में हाथरस जंक्शन कस्बे के ओवरब्रिज पर राजस्थान डिपो की एक रोडवेज बस ने ओवरब्रिज पर एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी। इस दुर्घटना में बस में बैठी कई सवारियां मामूली रूप से घायल हो गईं। यह बस हाथरस से सिकंद्राराऊ की ओर जा रही थी।
इस दुर्घटना में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन की ओर लटक गया। दुर्घटना के बाद बस चालक सवारियों को लेकर वहां से भाग गया। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और काफी देर तक ओवर ब्रिज पर जाम लगा रहा। सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारु कराया।